हेलिकॉप्टर क्रैश मामला : शहीद हुए नायक गुरसेवक सिंह की नहीं हो रही शिनाख्त


अमृतसर, 10 दिसम्बर (सुरेंद्र कोछड़)-हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए तरनतारन के शहीद नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव देह की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उनके पार्थिव शरीर को पंजाब लाने में अभी तीन से चार दिन का समय लग सकता है। गुरसेवक सिंह के घर बीते कल दिल्ली से दो आर्मी जवान पहुंचे। जिन्होंने शहीद गुरसेवक के पिता का खून का सैंपल लिया और दिल्ली रवाना हो गए। शहीद के भाई जसविंदर सिंह ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। पहचान के बाद ही पार्थिव शरीर परिवार को सुपुर्द किया जा सकता है। जसविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक शहीद भाई की पहचान नहीं हो पाई है। उनका भाई हमेशा अपने हाथ में कड़ा पहने रखता था, लेकिन हादसे के बाद जितने भी पार्थिव शरीर मिले उनमें से किसी के हाथ में कड़ा नहीं है। परिवार को अब डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।