सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

नई दिल्ली, 10 दिसंबर - सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ किया गया, जिन्होंने भी तमिल नाडु चॉपर क्रैश में अपनी जान गंवा दी। उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने उनका अंतिम संस्कार किया।

#सीडीएस
#जनरल
#बिपिन
#रावत
#और
#उनकी
#पत्नी
#मधुलिका
#रावत
#को
#नम
#आंखों
#से
#दी
#गयी
#अंतिम
#विदाई