लोहरदगा में मकान के लिए नींव खुदाई के दौरान मिला प्राचीन हथियारों और औजारों का जखीरा


 लोहरदगा 07 फरवरी - झारखंड के लोहरदगा जिले में जमीन की खुदाई के दौरान अत्यंत प्राचीन हथियारों और औजारों का जखीरा मिला है। तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, भाला, कुदाल, फरसा सहित कई अन्य सामान मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इनके सैंपल पुरातात्विक जांच के लिए संबंधित विभाग के पास भेजे हैं। सभी हथियार और औजार लोहे, पीतल और अन्य धातुओं के हैं। बताया गया कि लोहरदगा सदर प्रखंड अंतर्गत बमनडीहा गांव में सुमंत टाना भगत अपनी जमीन पर जेसीबी से खुदाई करवा रहे थे, तभी ये चीजें बाहर आईं। पहली नजर में ये हथियार अत्यंत प्राचीन काल के लग रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी वस्तुओं को सुरक्षित रखवा दिया है। इनकी सैंपलिंग और परीक्षण से ही इनके काल का निर्धारण हो पाएगा। ये वस्तुएं पुरातात्विक महत्व की पाई गईं तो विशेषज्ञों की निगरानी में इलाके में खुदाई पर विचार किया जा सकता है।