चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद विजेता जुलूस निकालने पर लगाई पाबंदी - डीसी 


जालंधर, 09 मार्च - (चन्नदीप भल्ला) - डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने आज कहा कि भारत चुनाव आयोग ने वोटों की संख्या के बाद किसी भी किस्म के विजेता जुलूस पर पाबंदी लगा दी है। इसलिए मतदान में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करनी चाहिए।