इराक में अमेरिका के मिलिट्री बेस पर हमला

 

नई दिल्ली,13 मार्च  उत्तरी इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रविवार को एक के बाद एक कई रॉकेट हमले हुए। रॉकेट ने यूएस आर्मी बेस और इरबिल में एक कुर्दिश न्यूज चैनल के ऑफिस को निशाना बनाया। गवर्नर ओमद खोशनावी ने पुष्टि करते हुए बताया कम से कम पांच 'ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों' ने रविवार को शहर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मिसाइलों का टारगेट साइट पर मौजूद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास था या शहर का हवाईअड्डा।

#इराक में अमेरिका