ममता सरकार के खिलाफ जो बोलता है उसकी हत्या करवा दी जाती है- कैलाश विजयवर्गीय


नई दिल्ली,24 मार्च  पश्चिम बंगाल में बीरभूम में हुई वीभत्स घटना पर ममता सरकार पर पूरा विपक्ष हमलावर है। गुरुवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल अराजकता की स्थिति में है। 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों में आग लगा दी। कई कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं। ये हत्याएं (बीरभूम हिंसा) सरकार के तत्वावधान में हो रही हैं। लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में लोगों को बोलने की आजादी नहीं है और जो सरकार के खिलाफ बोलता है उसकी हत्या कर दी जाती है। पश्चिम बंगाल में कोई भी कानून व्यवस्था नहीं है। अगर परिस्थितियां ऐसी ही बिगड़ती हैं तो हम राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे।