पावरकॉम पर 17000 करोड़ का कर्ज, हर साल 1500 करोड़ की चोरी

जालंधर, 04 अप्रैल - (शिव शर्मा) - पंजाब के उपभोक्ताओं को लगातार तीन साल से महंगी बिजली दरों से राहत मिल रही है और अब 'आप' सरकार के पहले साल में भी उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला गया। वहीं पावरकॉम पर कई सालों से चल रहा 17000 करोड़ का कर्ज थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे पावरकॉम को इस साल अपने बढ़े हुए खर्च को चुकाने के लिए और कर्ज लेना पड़ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक महंगे कोयले की वजह से पावरकॉम को इस साल 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त रकम चुकानी पड़ेगी।