श्रीलंकाई सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की चेतावनी


नई दिल्ली 05 अप्रैल   श्रीलंकाई सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने चेतावनी दी है इससे पहले आज श्रीलंका ने 48 घंटों में अपना दूसरा वित्त मंत्री खो दिया - राष्ट्रपति के भाई बेसिल राजपक्षे को हटाए जाने के एक दिन बाद अली साबरी ने इस्तीफा दे दिया। Sri Lanka Crisis: 1948 में आजादी मिलने के बाद से श्रीलंका इस समय अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। Covid-19 महामारी के दौरान टूरिज्म पर दबाव बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा की कमी को मंदी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसके चलकते देश जरूरी मात्रा में ईंधन नहीं खरीद पा रहा है, लोगों को खाने और बुनियादी जरूरतों, हीटिंग फ्यूल (कोई भी पेट्रोलियम प्रोडक्ट या दूसरे तरह का तेल, जिसका इस्तेमाल हीटिंग के लिए किया जाता है) और गैस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।