हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर अनुराग ठाकुर का बयान 

नई दिल्ली, 05 मई - हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कानून को एक तरफ रखकर नियम अलग-अलग बनाने का जो प्रयास किया जाता है वो नहीं होना चाहिए। नियम सबके लिए एक बराबर है, सबको एक नजर से देखना चाहिए।" उन्होंने कहा कि, "समाज में किसी तरह का तनाव न हो इसका प्रयास स्थानीय प्रशासन को करना चाहिए। महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य जगहों में जो देखने को मिल रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्यों की सरकारों को उचित कदम उठाने चाहिए और तुष्टीकरण राजनीति से परहेज करना चाहिए।"