NHRC ने राजस्थान सरकार को 8-18 वर्ष की आयु की लड़कियों को बेचने की रिपोर्टों पर दिया नोटिस
नई दिल्ली, 27 अक्तूबर - NHRC ने राजस्थान सरकार को नोटिस दिया है। नोटिस राजस्थान के कई जिलों में 8-18 वर्ष की आयु की लड़कियों को स्टांप पेपर पर कथित रूप से बेचने और उसके इनकार के परिणामस्वरूप राज्य में जाति पंचायतों के फरमान पर विवादों को निपटाने के लिए उनकी माताओं के साथ दुष्कर्म को लेकर दिया गया है।
#NHRC
# राजस्थान
# सरकार
# लड़कियों
# नोटिस