UNHRC में रूसी संघ की सदस्यता के अधिकारों का निलंबन एक विकल्प नहीं है, बल्कि एक कर्तव्य है: यूक्रेन

नई दिल्ली 07 अप्रैल  यूक्रेन के बूचा शहर में हुए नरसंहार को लेकर संयुक्त राष्ट्र आम सभा की इमरजेंसी बैठक में रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समूह (UNHRC) से बाहर निकालने का फैसला किया गया है। रूस को से बाहर करने के पक्ष में 93 वोट पड़े वहीं भारत ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।  रूस ने इस बैठक को उनके खिलाफ पश्चिमी देशों की साजिश का हिस्सा बताया था। बैठक से पहले रूस ने सभी सदस्य देशों से अपील की थी कि वो पश्चिमी देशों और उनके सहयोगियों द्वारा मानवाधिकार को लेकर बनाए गए उनके ढांचे के खिलाफ वोट करें।