कोलंबिया में भूस्खलन में कम से कम 33 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली , 6दिसंबर - कोलंबिया में लैंडस्लाइड में कम से कम 33 लोगों के मौत की खबर है। लैंड स्लाइड के बाद कई लोगों के साथ ही वाहन भी दब गए। प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। लैंडस्लाइड की वजह भारी बारिश बताई जा रही है। यह घटना प्यूबेलो रिको और सैंटा सिसिलिया गांवों के बीच हुई। इसकी चपेट में एक बस आ गई। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर 27 लोगों के मौत की पुष्टि की।