डीजीसीए एयर एशिया पर 20 लाख का जुर्माना लगाया

नई दिल्ली, 11 फरवरी- डीजीसीए ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर एशिया पर यह जुर्माना डीजीसीए ने नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है। दरअसल, जांच के दौरान एयर एशिया के पायलट को पायलट प्रवीणता परीक्षा के दौरान नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। डीजीसीए ने ड्यूटी में लापरवाही के लिए एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर 3-3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि यह जांचकर्ता डीजीसीए के नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे।