राजधानी दिल्ली में फिर घटे कोरोना केस लेकिन पॉजिटिविटी रेट दे रहा टेंशन
नई दिल्ली,11अप्रैल - दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए वहीं 603 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि इस दौराना कोविड के चलते किसी की मौत नहीं हुई है। आज मामले भले कम हों लेकिन दैनिक पॉजिटिविटी रेट एक बार फिर बढ़कर 26.58 प्रतिशत के पार चला गया है जो 20 से नीचे चला गया था। टेस्ट की बात करें तो सोमवार को 1831 सैंपल लिए गए जिसमें 484 मामले सामने आए हैं।
#राजधानी दिल्ली