दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने बाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी
नई दिल्ली, 31 अगस्त - देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने 8 से 10 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो गई है। इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। जी-20 सम्मेलन के देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश यानी छुट्टियों की जाएंगी। तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियों की घोषिणा की गई है। ट्रैफिक को लेकर भी दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक खास प्लैन तैयार किया है। इस दौरान बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ संवेदनशील जगहों पर एहतियातन धारा 144 भी लगाई है, यानी इन जगहों पर 4 से ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।