हरियाणा एफडीए द्वारा कैंसर की नकली दवाएं जब्त 

चंडीगढ़, 14 मई - नकली इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने तुर्की के आरोपी अली तरंगानी के पास से कैंसर और डायबिटीज की 7 लाख रुपये की मेडिसिन जब्त की हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यह जानकारी दी। दवाओं (मेडिसिन) को अवैध रूप से भारत में आयात किया गया था। अनिल विज ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स नोएडा के सेक्टर 62 से बरामद की है, जहां आरोपी रह रहा था। एफडीए ने रिमांड के दौरान तारामनानी के खुलासे पर छह तरह की दवाएं जब्त की थीं।