1984 सिख विरोधी दंगे - जगदीश टाइटलर का मामला संसद के विशेष सदस्य न्यायालय में स्थानांतरित


नई दिल्ली, 2 जून- 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के जगदीश टाइटलर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट को ट्रायल के लिए संसद-विधायिका अदालत के विशेष सदस्य को स्थानांतरित कर दिया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 8 जून को करेगा। 

आपको बतादे  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 31 अक्टूबर, 1984 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की।