उत्तराखंड व हिमाचल में बादल फटने से तबाही, मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट


नई दिल्ली, 22 जुलाई -  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन के कारण 22 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। NDRF टीम द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है। NDRF टीम डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में यहां भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राजधानी मुंबई सहित आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। नवी मुंबई में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है और इस कारण यातायात प्रभावित हुआ है।

#उत्तराखंड व हिमाचल