अमृतसर से दिल्ली के लिए चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेन
फिरोज़पुर, 11 मई (राकेश चावला, कुलबीर सिंह सोढ़ी)- उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कल दिनांक 12.05.2025 को अमृतसर रेलवे स्टेशन से एक तरफा आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02464 चलाने का निर्णय लिया है। यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02464 कल 15:55 (दोपहर 3:55 बजे) अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और रास्ते में ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना और अंबाला छावनी स्टेशनों पर ठहराव के साथ अंततः 22:25 (रात 10:25 बजे) दिल्ली पहुँचेगी।
#अमृतसर से दिल्ली के लिए चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेन