विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
नई दिल्ली,12 मई भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये संन्यास की घोषणा की। विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए।
विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
#विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की