हमारा देश समृद्धि को प्राप्त हो ये हमारा एक संकल्प होना चाहिए:आदित्यनाथ


गोरखपुर,12 मई (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारा देश समृद्धि को प्राप्त हो ये हमारा एक संकल्प होना चाहिए, हम भी देश के विकास में अपना योगदान दे सकें ये हम सब के मन में एक पवित्र भाव होना चाहिए और उसी भाव के साथ प्रदेश में पिछले 8 वर्ष में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नगरीकरण को और विस्तार देने के क्रम में एक विस्तृत अभियान सरकार ने चलाया । गोरखपुर पहले छोटा-सा नगर पंचायत रहा होगा, उससे पहले ग्राम पंचायत रहा होगा...आज प्रदेश के 14-15 महानगरों में गोरखपुर की गिनती आती है। आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितनी तेजी के साथ विस्तार हुआ है'

#आदित्यनाथ