किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए:योगी आदित्यनाथ
बहराइच, 20 मार्च - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। आक्रांता का महिमामंडन करना मतलब देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता हो, उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो। आज का नया भारत इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। हम पूरे गौरव के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा गौरव विरासत से जुड़ता है, विरासत विकास से जुड़ती है..."
#योगी आदित्यनाथ