संभल मामला :सांसद जियाउर्रहमान बर्क बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ पहुंचे
संभल, 16 अप्रैल - संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के मामले में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बुधवार को न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ पहुंचे। आयोग ने उन्हें और एक विधायक के बेटे को आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था।बयान दर्ज कराने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बर्क ने कहा कि न्यायिक आयोग ने मुझे बुलाया है। उनका जवाब देना मेरा कर्तव्य है। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है।
#सांसद जियाउर्रहमान बर्क