मैं INDIA टीम(INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें: ममता बनर्जी
कोलकत्ता , 16 अप्रैल - मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं INDIA टीम(INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा। आज आपके खिलाफ हो रहा है कल किसी और के खिलाफ होगा। अब ये UCC लाना चाहते हैं...आप मुसलमानों के खिलाफ हैं लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं... अगर आप दुबई, UAE जाते हैं तो आप वहां किसकी मेहमाननवाजी लेते हैं... आप अपने देश में एक बात और बाहर दूसरी बात करते हैं..."
#ममता बनर्जी