पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को तोशाखाना केस में 3 साल की सजा

इस्लामाबाद, 5 अगस्त- पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने तोशाखाना केस में इमरान को 3 साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के बाद इमरान के राजनीतिक करियर पर संकट आ गया है। वो अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने भी इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। इमरान की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने तोशाखाना मामले में राहत की मांग करने वाली इमरान खान की याचिका खारिज कर दी थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख इमरान पर तोशाखाना से अपने पास रखे उपहारों का विवरण 'जानबूझकर छिपाने' का आरोप लगा था। कोर्ट में आरोप साबित होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया।