2000 रुपये के नोट जमा करने का यह आखिरी महीना  

 
नई दिल्ली, 1 सितंबर - बैंकों से प्राप्त आंकड़ों को देखें तो अभी तक कुल 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आए हैं, जबकि 19 मई को जब इन्हें बंद किया गया था तब बताया गया था कि 31 मार्च 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल गुलाबी नोट की वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये है. यानी अभी भी लोगों के पास 0.24 लाख करोड़ रुपये या 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, ये आंकड़ा कुल नोटों का सात फीसदी होता है. बैंकों की ओर से जो आंकड़ा दिया गया है उसमें वापस आए करीब 87 फीसदी 2000 रुपये के नोट जमा यानी डिपॉजिट के रूप में आए हैं, जबकि 13 फीसदी को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में विनिमय किया गया है।