देश के 6.5 लाख गांवों से निकाली जाएगी अमृत ​​कलश यात्रा - अनुराग ठाकुर

शिमला (हिमाचल प्रदेश), 4 सितंबर - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का आखिरी कार्यक्रम है। इसमें अमृत ​​कलश यात्रा देश के 6.5 लाख गांवों से निकाली जाएगी। 30 करोड़ घरों से मिट्टी एकत्र की जाएगी और गांवों में अमृत वाटिका बनाई जाएगी। उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर से होते हुए देश के राजधानी दिल्ली लेकर आएंगे। इंडिया गेट पर आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक स्थापित किया जाएगा।