PM मोदी INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं.बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव


पटना , 5 सितंबर -  वे (भाजपा) 'इंडिया' नाम से इतना डरे क्यों हुए हैं? यह दिखाता है कि PM मोदी INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं... हमारे नारे में ही है "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया"। कुछ दिन पहले तक यह 'वोट फॉर इंडिया' बोलते थे और अब भारत लिख रहे हैं... यह कहां-कहां से हटाएंगे? प्रधानमंत्री के जहाज में भी 'इंडिया' है। इनको हर योजना, मंत्रालय से नाम हटाना होगा।

#PM मोदी INDIA