उपराज्यपाल मनोज सिन्हा  उरी पहुंचे


उरी, 9 मई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे।पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया थाजम्मू-कश्मीर में जम्मू, पठानकोट सहित 11 इलाकों में गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से 100 से ज्यादा ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि, मिसाइल डिफेंस सिस्टम S400 और आकाश ने हमले को नाकाम कर दिया।जवाबी कार्रवाई करते हुए सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर में BSF ने 7 आतंकियों को मार गिराया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सेना के जवानों से मिलने उरी पहुंचे हैं। CM उमर अब्दुल्ला में घायलों से मुलाकात की है।वहीं, पाकिस्तान की ओर से LoC पर कुपवाड़ा, उरी, आरएसपुरा, बारामुला सहित कई सेक्टरों में लगातार गोलीबारी के साथ बमबारी भी जारी है, कई जगहों पर मिसाइल दागे जाने की खबर भी है।इन हमलों में अब तक 17 लोगों की जान चले गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। 7 मई की रात से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है।

#उपराज्यपाल