पुराने संसद भवन की मेरी यादें - आरपी सिंह
चंडीगढ़, 18 सितंबर- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने ट्वीट किया, ''पुराने संसद भवन की मेरी यादें, एक कॉलेज छात्र के रूप में लोकसभा में युवाओं के एक समूह का नेतृत्व करते हुए मार्च 1982 में पर्चे फेंके थे और नारे लगाए थे 'बहरी इन्द्रा होश में आओ, दिल्ली में चुनाव कराओ।' इसके लिए हमें संसद द्वारा 7 दिन की कैद की सजा सुनाई गई थी।