दिल्ली: तीन चोरों ने दिनदहाड़े आभूषण की दुकान को लूटने की घटना को दिया अंजाम
नई दिल्ली, 27 सितम्बर - तीन चोरों ने दिनदहाड़े आभूषण की दुकान को लूटने की घटना को अंजाम दिया। अतिरिक्त डीसीपी भरत रेड्डी ने बताया, "यह (दोपहर) 1:20 की घटना बता रहे हैं जिसमें 3 लोग घुसे थे और बंदूक के दम इनको (दुकान के कर्मचारी) धमकाया और डिसप्ले में रखे आभूषणों को लूटा। हम वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं।"