थाईलैंड: मॉल में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत

बैंकॉक, 3 अक्टूबर - डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी कहा कि हैंडगन का इस्तेमाल करने वाले 14 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैंकॉक के आपातकालीन चिकित्सा केंद्र के निदेशक युथाना सरेथानन ने कहा कि सियाम पैरागन मॉल में गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में गोलियों की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मॉल से भागते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलीबारी से बचने के लिए उनमें से कुछ लोग दुकानों और बाथरूमों में छिप गए। पुलिस प्रवक्ता आर्चयोन क्रेथॉन्ग ने कहा कि संदिग्ध के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।