अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग द्वारा 36.5 लाख का सोना बरामद 

अमृतसर, 30 अक्टूबर (सुरिंदर कोछड़) - श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमृतसर सीमा शुल्क के ए.आई.यू. स्टाफ ने आज सुबह स्पाइसजेट की फ्लाइट एस. जी. 56 ने दुबई से आ रहे एक यात्री को रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके पहने हुए अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया गया कुल 593 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोना बरामद किया गया। जिसकी बाजार कीमत करीब 36.5 लाख रुपये है। इस सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रियाधीन है।