मध्य प्रदेश: 90 में से कितने अधिकारी ओबीसी हैं? - राहुल गांधी

भोपाल, 9 नवंबर - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोकनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 90 अधिकारी भारत की सरकार चलाते हैं। ये 90 अधिकारी भारत की संपत्ति का बंटवारा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यह ओबीसी की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुझे बताएं कि 90 में से कितने अधिकारी ओबीसी हैं? 90 अधिकारियों में से 3 अधिकारी ओबीसी हैं। श्रेणी के हैं और यदि भारत का बजट 100 रूपये है तो ओ.बी.सी. अधिकारी 5 रुपये का फैसला लेते हैं।