अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या
नई दिल्ली, 10 नवम्बर - अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक फिटनेस सेंटर में 24 साल के भारतीय छात्र की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। वलपरासियो (Valparaiso) यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट वरुण पर 29 अक्टूबर को एक जिम में हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने चाकू से हमला किया था। उनके सिर में चोट आई थी। अधिकारी हमले की वजह का पता लगा रहे हैं। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वरुण तेलंगाना के रहने वाले थे।
#अमेरिका