अमेरिका के न्यूयॉर्क में  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत


  न्यूयॉर्क , 11 अप्रैल - अमेरिका में  हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है ।  दुर्घटना  न्यूयॉर्क शहर में हुई यहां हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर गुरुवार को मैनहट्टन के पास नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अग्निशमन विभाग ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसे दोपहर 3:17 बजे पानी में एक हेलीकॉप्टर की सूचना मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। 
स्पेन के पर्यटक परिवार की मौत
मामले में अधिकारियों ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर मैनहट्टन और न्यू जर्सी तट के बीच हडसन नदी में गिर गया, जिससे स्पेन के पर्यटकों के एक परिवार की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 3 बजे एक हेलीपोर्ट से उड़ा था और दुर्घटना के बाद मृतकों को नदी से निकाला गया।

#अमेरिका
# न्यूयॉर्क