अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए 104 भारतीयों की सूची जारी, आज दोपहर पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट 

अटारी (अमृतसर), 5 फरवरी (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह) - अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीय नागरिकों की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची के अनुसार आज डिपोर्ट किए गए 104 भारतीय दोपहर 1 से 2 बजे के बीच श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पहुंचेंगे। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास द्वारा निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों की सूची के अनुसार, सूची में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 104 भारतीय नागरिक हैं। निर्वासित किये जा रहे भारतीयों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे और लगभग 24 महिलाएं शामिल हैं। जो आज अमेरिकी विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

#अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए 104 भारतीयों की सूची जारी
# आज दोपहर पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट