अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरा सैन्य विमान आज रात पहुंचेगा राजासांसी
राजासांसी, 16 फरवरी (हरदीप सिंह खीवा) - अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जा रहे भारतीय नागरिकों को लेकर आज तीसरा अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी करीब 10.30 बजे पहुंचेगा। इससे पहले, अमेरिकी वायुसेना का विमान जो कल रात 10:30 बजे आने वाला था, एक घंटे देरी से पहुंचा था। इस लैंडिंग से पहले दो अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर में उतरे, जिनमें 220 भारतीय नागरिक डिपोर्ट होकर यहां पहुंचे थे।
#अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरा सैन्य विमान आज रात पहुंचेगा राजासांसी