Pakistan की कैद से 3 साल बाद वतन वापस लौटे 80 भारतीय Fishermen, गलती से लांघ गए थे बॉर्डर


 नई दिल्ली, 11 नवम्बर - पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद मछुआरों (Fishermen) को पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने रिहा कर दिया है. कराची (KarachI) की जेल से छूटे सभी 80 मछुआरे अमृतसर (Amritsar) के अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari–Wagah Border) के रास्ते भारत (India) पहुंचे. ये मछुआरे पोरबंदर (Porbandar) के तट पर अपनी नावों से मछलियां (Fishes) पकड़ने के दौरान तूफान की वजह से अनजाने में भारत पाकिस्तान का बॉर्डर लांघ गए थे. ये मछुआरे 3 साल से भी ज्यादा वक्त से पकिस्तान की जेल में कैद थे.