उत्तरकाशी सुरंग हादसा: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय टी.वी. चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी 

नई दिल्ली, 21 नवंबर - सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज टेलीविजन चैनलों को एक सलाह जारी की है कि वे उत्तराखंड के सिल्कियारा में चल रहे बचाव अभियान को सनसनीखेज बनाने और सुरंग स्थल के पास से कोई भी लाइव पोस्ट या वीडियो लॉन्च करने से बचें। इसके साथ ही इस ने टीवी चैनलों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा मानवीय जीवन रक्षक गतिविधियां किसी भी तरह से अभियान स्थल के पास या आसपास कैमरामैन, पत्रकारों या उपकरणों की उपस्थिति से बाधित न हों। मंत्रालय ने कहा कि सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है और दो किलोमीटर लंबे सुरंग के हिस्से में फंसे श्रमिकों का मनोबल को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।