टनल में फंसे 41 श्रमिकों से सिर्फ 14 मीटर दूर है बचाव दल, प्लाज्मा मशीन तेजी से कर रही कटाई


नई दिल्ली, 26 नवम्बर - उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने का बचाव अभियान आज रविवार को 15वें दिन भी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 2 बजे प्लाज्मा कटर मशीन सुरंग स्थल पर पहुंची। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे काटने के काम में तेजी आएगी, 900 मिमी पाइप के अंदर से बरमा मशीन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और मलबे में मौजूद अन्य धातु बाधाओं को हटाया जाएगा। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हैदराबाद से जो प्लाज्मा मशीन लाई गई है, उसने काम करना शुरू कर दिया है। चट्टानों को काटने का काम तेजी से चल रहा है। अब कुल 14 मीटर की दूरी शेष बची हुई है, जो अगले कुछ घंटों में पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग का काम शुरू होगा।"