चारधाम यात्रा वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ी
देहरादून , 17 मई - चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।इन दिनों पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ चल रही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में कुछ ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं जिनका मकसद आस्था नहीं, बल्कि घूमना-फिरना और मौज-मस्ती है। ऐसे लोगों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत मंदिर से 200 मीटर की दूरी तक मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे।
#चारधाम यात्रा