जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई 


जयपुर , 21 दिसंबर -  राजस्थान के जयपुर अग्निकांड में मृतकों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं, 80 लोग घायल है। घायलों में 30 लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।अग्निकांड कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। कई शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही है। ऐसे में सरकार ने शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करने का फैसला लिया है। पांच मृतकों के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

#जयपुर अग्निकांड