साहनेवाल के 15 वार्डों में 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान 

साहनेवाल, (लुधियाना), 21 दिसंबर (हनी चाठली/अमरजीत सिंह मंगली)- साहनेवाल नगर परिषद के 15 वार्डों में सुबह 7 बजे से जैसे ही मतदान का काम शुरू हुआ तो साहनेवाल के विभिन्न वार्डों में लोग वोट डालने पहुंचे। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान हुआ। 

#साहनेवाल के 15 वार्डों में 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान