मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद चुनाव: सुबह 11:30 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
मुल्लांपुर-दाखा (लुधियाना), 21 दिसंबर (निर्मल सिंह धालीवाल) - नगर परिषद मुल्लांपुर दाखा के लिए मतदान प्रक्रिया आज शांतिपूर्वक जारी है। मुल्लांपुर दाखा के 13 वार्डों के 19 पोलिंग बूथों में से ज्यादातर बूथों पर सुबह 11:30 बजे तक 21 फीसदी वोट पड़ने की रिपोर्ट मिली है।
#मुल्लांपुर दाखा
# चुनाव
# मतदान