मनप्रीत सिंह अयाली ने सदन में उठाया मुल्लांपुर दाखा को तहसील बनाने का मुद्दा 

चंडीगढ़, 27 मार्च- विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने पूछा कि मुल्लांपुर दाखा को तहसील कब बनाया जाएगा? उन्होंने कहा कि जब सीमांकन हुआ, तो कई नये उपविभाग बनाये गए। इस क्षेत्र को भी तहसील बनाया जाना चाहिए। इस पर मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने कहा कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक तहसील बनाने के लिए चार से सात कानूनगो सर्कल होने चाहिए। जबकि इस क्षेत्र में मात्र दो कानूनगो तथा 19 पटवार सर्कल हैं। हालांकि, सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है।

#मनप्रीत सिंह अयाली
# सदन
# मुल्लांपुर दाखा