विधानसभा में हंगामा, प्रताप सिंह बाजवा और हरजोत सिंह बैंस के बीच तीखी बहस

चंडीगढ़, 27 मार्च (विक्रमजीत सिंह मान) - सीचेवाल मॉडल को लेकर चल रही कार्यवाही में आज हंगामा हो गया। मंत्री हरजोत सिंह बैंस और प्रताप सिंह बाजवा के बीच गरमागरम बहस हो गई। आप ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को माफी मांगनी चाहिए। इस बीच विपक्षी दल ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा सदन में केवल अपनी बात कहने के लिए आए और बिना किसी की बात सुने चले गए, यह कहां तक सही है। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

#विधानसभा में हंगामा
# प्रताप सिंह बाजवा और हरजोत सिंह बैंस के बीच तीखी बहस