ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया


वॉशिंगटन , 15 अक्टूबर  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा।
श्री ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में बुधवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी लंबे समय से सत्ता में है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि रूस से तेल की कोई खरीद नहीं की जायेगी। श्री ट्रम्प ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि श्री मोदी ने उन्हें कब यह जानकारी दी।

#ट्रम्प