सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए कर्मचारी विश्वजीत कुमार वर्मा ने सुरंग में फंसने की आपबीती सुनाई

चिन्यालीसौड़(उत्तराखंड), 29 नवंबर - उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक विश्वजीत कुमार वर्मा ने कहा, "जब मलबा गिरा तो हमें पता चल गया कि हम फंस गए हैं। सभी हमें निकालने के प्रयास में लगे रहे। हर तरह की व्यवस्था की गई। ऑक्सीजन की, खाने-पीने की व्यवस्था की गई। पहले 10-15 घंटे हमें दिक्कत का सामना करना पड़ा, बाद में पाइप के द्वारा खाना उपलब्ध करवाया गया। बाद में माइक लगाया गया था और परिवार से बात हो रही थी...अब मैं खुश हूं।"

#सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए कर्मचारी विश्वजीत कुमार वर्मा ने सुरंग में फंसने की आपबीती सुनाई