जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं करवाए जाते चुनाव - उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, 2 दिसंबर- नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लगातार चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवाए गए। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर के हालात देखे थे। हम यहां चुनाव न करवाने के लिए चुनाव आयोग और भाजपा दोनों को जिम्मेदार मानते हैं। यहां चुनाव करवाना दोनों का कर्तव्य है।